हितकारी सेवा संस्थान का हरित निंबाहेड़ा अभियान प्रारंभ

हितकारी सेवा संस्थान , चित्तौड़गढ़

कार्यक्रम स्थल :- मोक्षधाम अरनियाँ जोशी

तहसील निम्बाहेड़ा , जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान

दिनांक 02 जुलाई 2024


निंबाहेड़ा । हितकारी सेवा संस्थान चित्तौड़गढ़ द्वारा ग्राम अरनियाँ जोशी के मोक्षधाम में पौधरोपण किया गया । संस्थान के सचिव सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष मधुसूदन पालीवाल के नेतृत्व में मानसून के आगमन पर हरित निंबाहेड़ा अभियान का शुभारंभ  निंबाहेड़ा- भदेसर वन विभाग प्रभारी अधिकारी राजेंद्र चौधरी के  मुख्य आतिथ्य एवम विद्युत विभाग सहायक अभियंता जसवंत सिंह चौधरी , कनिष्ठ अभियंता मुनेश चौधरी के विशिष्ट आतिथ्य में शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष मधुसूदन पालीवाल ने बताया कि अभियान से पूर्व भी संस्थान पौधरोपण कर चुका है इस बार 500 पौधो का ससंरक्षण लक्ष्य रखा गया है यदि क्षेत्र का भूजल स्तर निम्न न होता तो यह लक्ष्य 1000  से ऊपर होता एवम इस बात से भी आश्वस्त कराया कि यदि पर्याप्त वर्षा हुई तो भी1000 से ज्यादा पौधे क्षेत्र में सुरक्षित स्थान पर लगाए जाएंगे। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रतन लाल नायक ने मनुष्य के जीवन में वृक्ष के जड़ ,तना पत्ती एवम छाल के महत्व को विस्तृत रूप से समझाया । सहायक अभियंता जसवंत सिंह ने पौधरोपण के उद्देश्य को पूरा करने में सहयोग के लिए आश्वस्त किया। कनिष्ट अभियंता मुनेश चौधरी ने बढ़ते तापमान पर चिंता व्यक्त करते हुए एक मात्र उपाय पौधरोपण पर ध्यान केंद्रित किया।मुख्य वक्ता राजेंद्र सिंह चौधरी ने वृक्ष को जीवन से मृत्यु पर्यन्त सच्चा साथी बताया एवम अधिक से अधिक पौधरोपण कर संरक्षण का का आव्हान कर सर्व प्रथम पौधरोपण कर रक्षा सूत्र बांधा एवम सुरक्षा का संकल्प लिया तत्पश्चात अन्य अतिथियों ने भी रक्षासूत्र के साथ पौधरोपण किया ।ग्रामीणों ने अपने अपने पूर्वजों की स्मृति में आम , जामुन, सीताफल , करंज , आंवला , शहतूत , बील्व पत्र नीम चंपा आदि विभिन्न छायादार एवम फलदार पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया।इस अवसर पर पटेल देवनारायण पालीवाल,  भगवान लाल पालीवाल , ज्ञानचंद पालीवाल , पूर्व जी एस  एस अध्यक्ष शंभुलाल धाकड़ , सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बंशी लाल कमाली , समाज सेवी ज्ञानचंद पालीवाल , लेहरूलाल पालीवाल ,  बाबू चारण ,महेश पालीवाल , मुकेश पालीवाल , देवीशंकर पालीवाल , हेमशंकर पालीवाल , हेमंत पालीवाल ,मांगी लाल पालीवाल, जगदीश पालीवाल , हरीश धाकड़ , लोकेश धाकड़ , जितेंद्र पुष्करणा , चेतन पुष्करणा , शुभम पालीवाल ,मयूर पालीवाल ,सत्यनारायण लौहार ,हर्षित पालीवाल , राहुल पालीवाल , दक्ष पालीवाल आदि ग्राम वासी उपस्थित थे ।नंदलाल भील एवम भंवर लाल भील का सराहनीय सहयोग रहा। मुकेश पुरोहित अध्यक्ष पालीवाल समाज ने सभी का आभार व्यक्त किया ।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *