हितकारी सेवा संस्थान ,चित्तौड़गढ़
दिनांक 09 जून 2024 ,
रक्तदान शिविर मे सहयोग
स्थान :- धाकड़ धर्मशाला , भूज्या खेड़ी
तहसील :- निम्बाहेड़ा , जिला :- चित्तौड़गढ़
निम्बाहेड़ा | टीम जीवन दाता द्वारा स्वर्गीय नितेश जी धाकड़ ,निवासी भूज्या खेड़ी की प्रथम पुण्य तिथि पर धाकड़ धर्मशाला गाँव भुजया खेड़ी मे आयोजित रक्तदान शिविर मे हितकारी सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओ के साथ पहुँचकर रक्तदान करवाया और कार्यक्रम मे रक्तदाताओ को अल्पाहार वितरित करवाने मे सहयोग किया |कार्यक्रम मे युवाओ , मातृशक्ति एवं अनेक दंपत्ति ने रक्तदान किया | कुल 72 यूनिट रक्तदान हुआ |मेडिकल टीम ने सराहनीय सहयोग किया |



