हितकारी सेवा संस्थान ने किया पौधरोपण

हितकारी सेवा संस्थान , चित्तौड़गढ़

दिनांक 19 जून 2024

स्थान :- पावर ग्रिड सब स्टेशन

        अरनियाँ जोशी

        तहसील निम्बाहेड़ा ,जिला चित्तौड़गढ़


निंबाहेड़ा। क्षेत्र में सामाजिक सरोकार के कार्य करने के लिए तत्पर हितकारी सेवा संस्थान , चित्तौड़गढ़ द्वारा पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान के सचिव सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष मधुसूदन पालीवाल के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पावर ग्रीड सब स्टेशन (GSS) अरनियाँ जोशी विद्युत विभाग पर सहायक अभियंता जसवंत सिंह चौधरी के मुख्य आथित्य एवम कनिष्ठ अभियंता मुनेश चौधरी के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। अध्यक्ष मधुसूदन पालीवाल ने बताया कि नीम, शीशम , आम , कनज आदि पौधे लगाए गए। सहायक अभियंता जसवंत सिंह चौधरी ने बताया कि  पौधरोपण के पश्चात अरनिया जोशी सब स्टेशन के विभागीय कर्मचारियों को संरक्षण का दायित्व प्रदान किया गया एवम विभाग के अनेक सब स्टेशन पर भविष्य में पौधे लगाए जाएंगे एवम उनका संरक्षण किया जाएगा। कनिष्ठ अभियंता मुनेश चौधरी ने इस श्रेष्ठ कार्य की सराहना की । इस अवसर पर सब स्टेशन के तीनो  इंचार्ज पुष्कर शर्मा , भरत टांक एवम योगेश कुमावत , ग्राम पंचायत सचिव हेमलता कुम्हार , सहायक सचिव भेरू लाल रैगर , किशन धाकड़ और ग्रामवासी नगेंद्रपाल जीनगर , हरीश धाकड़ , कन्हैया लाल धाकड़ , जितेंद्र पुष्करणा , राजू वैष्णव आदि प्रकृति प्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *