हितकारी सेवा संस्थान , चित्तौड़गढ़
दिनांक 23 दिसंबर 2023
स्थान :- गाँव पूठवाड
ग्रामपंचायत:- अरनियाँ जोशी
किसान को प्रेरित कर वर्मी कंपोस्ट इकाई स्थापित करवाई
निंबाहेड़ा। ग्राम पंचायत अरनिया जोशी के किसान चांदमल नायक निवासी पुठवाड़ को किसान दिवस के उपलक्ष में हितकारी सेवा संस्थान चित्तौड़गढ़ द्वारा प्रेरित कर वर्मी कंपोस्ट इकाई स्थापित करवाई ।संस्थान के सचिव सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि आयोजन के मुख्य वक्ता सहायक कृषि अधिकारी अकरम मोहम्मद नीलगर ने कृषि में हो रहे अंधाधुंध रसायन प्रयोग से मानव व पशु शरीर में हो रहे निरंतर दुष्प्रभावों को बताकर जैविक खाद का उपयोग अधिक से अधिक करने के लिए परामर्श दिया।नीलगर ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे वर्मी कंपोस्ट इकाई , फव्वारे सेट , पाइप लाइन , मलचिंग , सौर ऊर्जा , ड्रिप सिंचाई , नए बगीचे स्थापना , कृषि यंत्र आदि पर विभागीय अनुदान की पात्रता व प्रक्रिया और देय अनुदान की विस्तृत जानकारी दी। जैविक कृषि में आत्मा योजनांतर्गत जिला स्तरीय सम्मानित प्रगतिशील कृषक प्रह्लाद उपाध्याय ने परंपरागत कृषि एवम जैविक कीटनाशक के निर्माण की प्रक्रिया विधि को समझाया।उपाध्याय ने बताया कि जैविक कीटनाशक शारीरिक दुष्प्रभाव रहित है।परम्परागत बीज को संरक्षित करने का आग्रह किया। कृषि विभाग द्वारा उन्नत कृषि के तहत जिला स्तर पर सम्मानित प्रगतिशील कृषक सत्यनारायण शर्मा ने जैविक डी ए पी निर्माण की विधि बताई। मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा कैलाश सिंह झाला ने किसान दिवस के उपलक्ष पर किसानों को बधाई देकर अधिक दक्षता के साथ कार्य करने का आव्हान किया। संस्थान अध्यक्ष मधुसूदन पालीवाल ने सभी अतिथियों और किसानों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर किसान हरीश धाकड़ , कन्हैया लाल धाकड़ ,रतन नायक , देवीलाल नायक शांतिलाल नायक, पाबुदान नायक, जगदीश चन्द्र नायक , रामचंद्र नायक , गोविंद नायक , गणपत नायक , प्रहलाद नायक , दिलखुश नायक आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।






