हिंसक श्वान द्वारा वानरराज को घायल किया , मृत्यु ,ग्रामीणो के सहयोग किया अंतिम संस्कार

हितकारी सेवा संस्थान , चित्तौड़गढ़

दिनांक 28 मार्च 2024

स्थान :-गाँव अरनियाँ जोशी

तहसील :-निम्बाहेड़ा ,जिला –चित्तौड़गढ़


निंबाहेड़ा उपखंड के अरनियाँ जोशी ग्राम में सुबह 7 बजे परसराम भील ने सामाजिक कार्यकर्ता और हितकारी सेवा संस्थान के अध्यक्ष मधुसूदन पालीवाल को सूचना दी कि आसावरा माता मंदिर प्रांगण में कुछ हिंसक कुत्तों ने अत्यंत आक्रामक रूप से एक वानर पर आक्रमण कर दिया है और वो बुरी तरह से घायल है । इस पर तत्काल प्रभाव से घटनास्थल पर पहुंचकर कर देखा तो वानरराज अचेतावस्था में होकर लंबी लंबी सांस ले रहे थे। गांव के ही सत्यनारायण लौहार ने अपने घर पर लेजाकर चिकित्सक से परामर्श लेने का विचार बनाया तभी वानरराज ने अपने प्राण त्याग चुके थे। अरनियाँ जोशी ग्राम पंचायत के समस्त ग्रामवासी एवम सर्व समाज ने विधिविधान से अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया। हरिकीर्तन के साथ अंतिम यात्रा निकाल कर मोक्षधाम लेजाया गया । मोक्षधाम में संक्षिप्त शोक सभा में हितकारी सेवा संस्थान के अध्यक्ष मधुसूदन पालीवाल ने दिवंगत वानरराज को प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त के रूप में बताते हुए सर्व समाज की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की।ग्रामवासियों ने ससम्मान अत्येष्ठि में भाग लिया। इस अवसर पर गोपाल लोहार , नगेंद्रपाल जिगर , हेमशंकर पालीवाल , कालूराम सुधार ,मुकेश पालीवाल ,  किशनलाल भील , बाबू पूरी ,  हरीश धाकड़ , कैलाश चारण, मयंक चारण , भरत चारण , गोपाल धाकड़ , किशोर धाकड़ , बाबूलाल धाकड़ , लालचंद चरण मुकेश भाट , देवीलाल धाकड़ कंवरलाल धाकड़ , कन्हैयालाल भील , राधेश्याम धाकड़, शांतिलाल पालीवाल , राजकुमार नायक , नारायण भाभी ,भंवर चारण, कालू भील , रामचंद्र भील भागीरथ धाकड़ , मयूर पालीवाल , हर्षित पालीवाल राहुल पालीवाल , सतीश सेन कालू धाकड़ , अनिल सुथार , रामलाल भील , शौकीन धाकड़ गजेंद्र पुष्करणा , हीरालाल भील भवानी राम भील , कैलाश भील , पुष्कर पुष्करणा एवम समस्त ग्रामवासी उपस्थित है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *