हितकारी सेवा संस्थान , चित्तौड़गढ़
दिनांक 3 जून 2024
स्थान :- ग्रामपंचायत अरनिया जोशी
हितकारी सेवा संस्थान , चित्तौड़गढ़ जीव मात्र के कल्याण के भाव से विभिन्न प्रकाल्पो के माध्यम से क्षेत्र में कार्य करता आ रहा है । संस्थान के सचिव सत्यनारायण शर्मा ने बताया की गतवर्ष अल्पवर्षा के कारण क्षेत्र का जल स्तर बहुत निम्न हो चुका है एवम जलाशय सुख चुके है ऐसे मैं पशु पक्षियों को प्यास बुझाने के लिए अन्यत्र स्थानों पर विचरण करना पड़ रहा है और वो उनके लिए सुरक्षित भी नही है। जीव सुरक्षित रहकर अपने जीवन को बचा सके इस उद्देश्य के साथ हितकारी सेवा संस्थान द्वारा ग्रामपंचायत अरनियाँ जोशी के समस्त गांव में पक्षियों के लिए ग्रामवासियों के जलापूर्ति के संकल्प के साथ गांव के पटेल देवनारायण पालीवाल के मुख्य आतिथ्य में परिंडे बाँधकर अभियान का शुभारंभ किया ।अरनिया जोशी श्रीराम जानकी मंदिर पर शंकर लाल पालीवाल , बंशीदास वैष्णव , हीरा लाल पालीवाल , घिसू लाल चारण , रामेश्वर लाल पालीवाल , महेश पालीवाल , मुकेश पालीवाल , हेमंत पालीवाल ने अरनिया जोशी नृसिंह भगवान मंदिर पर भेरू लाल पालीवाल , महेश चारण ,रामचंद्र चारण , प्रवीण चारण , हिमांशु चारण , कालूराम भील , अरनिया जोशी श्री राधाकृष्ण मंदिर पर हरीश धाकड़ , लोकेश धाकड़ , श्यामलाल गोस्वामी , मोहठा में भवानी माता मंदिर नंद लाल , पुष्करणा , शंभू लाल पुष्करणा , कैलाश पुष्करणा , ओमप्रकाश पुष्करणा , भगवती लाल पुष्करणा , जितेंद्र पुष्करणा , रमेश चंद्र पुष्करणा , शैतान सिंह भील , गांव चरलिया में राधाकृष्ण मंदिर व हनुमान मंदिर पर कैलाश सिंह झाला , सत्यनारायण शर्मा , चंद्रपाल सिंह झाला , अर्जुन वैष्णव , शिव लाल खटीक ,किशनलाल प्रजापत , भरत नायक , कन्हैया लाल प्रजापत ,कैलाश नायक ,मुकेश भील ने परिंडे बांधे। संस्थान के अध्यक्ष मधुसूदन पालीवाल ने क्षेत्र के प्रत्येक गांव में परिंडे बांधने की योजना बतायी। इस अवसर पर डॉक्टर कैलाश चारण ने महत्वपूर्ण सहयोग किया।









Test comment by admin